Tuesday , October 14 2025 11:43 PM
Home / Off- Beat / कुत्ते महिलाओं की आज्ञा ज्यादा मानते हैं- रिसर्च में हुआ खुलासा

कुत्ते महिलाओं की आज्ञा ज्यादा मानते हैं- रिसर्च में हुआ खुलासा


अगर आपका कुत्ता आपकी ओर देखकर गुर्राता है तो आप उसकी भावनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकते है कि वह क्या चाहता है या उसको किस चीज की जरूरत है। यदि आप खाने के लिये बैठे हैं और वे गुर्राता है तो वह उसकी भूख का संकेत हो सकता है। यदि वह दरवाजे पर पैर मार रहा है तो वह बाहर जाना चाहता है।

यह एक संकेतों से बना एसा रिश्ता है जो समय के साथ प्रगाड़ होता चला गया। लेकिन पिछले साल आई एक स्टडी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिलाएं इस तरह के अहसासों को समझने में पुरूषों के मुकाबले ज्यादा सक्षम होती है।

रॉयल सोसाइटी ऑफ ओपन साइंस की रिपोर्ट-

रॉयल सोसाइटी ऑफ ओपन साइंस के जर्नल में यह बात कही गई है। स्टडी में कहा गया है कि महिलाएं कुत्ते के भौंकने से इस बात का बेहतर अंदाज लगा सकती है कि अखिर वह क्या चाहता है। रिसर्चर का कहना है कि उन्होने रिसर्च के दौरान 18 कुत्तों के गुर्राने पर रिसर्च किया, जो खाने से लेकर अजनबियों पर भौंक रहे थे जिससे उनके आपसी कम्यूनिकेशन का भी पता चला।

चालीस विभिन्न शोधो के जरिए खुलासा-

चालीस विभिन्न शोधो के जरिए कुत्तों के गुर्राने का अध्ययन किया गया। जिसमें खुशी, गुस्सा, अवसाद और उत्तेजना के क्षण शामिल हैं। रिसर्च के नतीजे उत्साहजनक रहे। इंसान ने 63 फीसद गुर्राहट की सही पहचान की, जबकि इस मामले मे औसत 33 फीसद है।

इस रिसर्च टीम का नेतृत्व करने वाले थामस फरोगे का कहना है कि रिसर्च में पाया गया कि इंसान और कुत्ते दोनों के दिमाग में एक ही जगह पर उच्चारण की क्षमता रहती है।