Friday , October 11 2024 2:02 PM
Home / Uncategorized / PAK के बढ़ते अत्याचारों के कारण, सिंध से लेकर लंदन तक लगे आजादी के नारे

PAK के बढ़ते अत्याचारों के कारण, सिंध से लेकर लंदन तक लगे आजादी के नारे

3
पाकिस्तान के बढ़ते अत्याचारों के चलते पहले गिलगित, बलूचिस्तान और पीओके में लोग आजादी की मांग कर रहे थे लेकिन अब पाकिस्तान के सिंध में भी लोग आजादी की मांग कर रहे हैं ।

पाकिस्तान के सिंध में लगे आजादी के नारे
सोमवार को सिंध के मीरपुर खास में लोगों ने आजादी के नारे लगाए । इन्होंने इस प्रदर्शन में अलग से सिंधुदेश की मांग की । पाकिस्तान के सिंध में लोग अलग से ‘सिंधुदेश’ की मांग कर रहे है और आजादी के लिए सड़कों पर उतर आए हैं । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान का जिक्र किए जाने के बाद से पाकिस्तान सरकार के अत्याचारों से परेशान समूहों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है।

लंदन में लगे आजादी के नारे
पाकिस्तान के बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए अब बलूचिस्तान की आजादी को लेकर लंदन में भी बलूच नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और आजादी की मांग की । बलूच और सिंधी नेताओं ने मिलकर चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर(CPEC) के खिलाफ लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । लंदन में बलूच नागरिकों ने ‘पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान’, ‘है हक हमारा आजादी’ और ‘कदम बढ़ाओ मोदी हम तुम्हारे साथ हैं’, जैसे नारे लगाए।