प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इंदिरा गांधी दूसरी ऐसी पीएम थीं जिन्होंने सबसे लंबे समय तक लगातार पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली। अब पीएम मोदी ने इंदिरा का वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए अब पीएम मोदी से आगे कौन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर हैं, इसी बीच उन्होंने एक और बेहद खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। नरेंद्र मोदी 25 जुलाई यानी आज भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री पद संभालने वाले पीएम बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये कामयाबी हासिल की है। इंदिरा गांधी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे नंबर थीं। हालांकि, पीएम मोदी अब उनसे आगे निकल गए हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी से आगे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ही हैं।
पीएम मोदी ने इस मामले में इंदिरा को पछाड़ा – नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह मुकाम हासिल कर लिया। वह लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में इंदिरा गांधी से आगे निकल गए हैं। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक, 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रहीं। पीएम मोदी मोदी का 25 जुलाई को कार्यकाल 4,078 दिनों का हो गया है।
Home / Uncategorized / ब्रिटेन दौरे के बीच पीएम मोदी ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को छोड़ दिया पीछे