Wednesday , November 19 2025 11:16 AM
Home / Uncategorized / नेपाल में विमान की आपात लैंडिंग! आफत में फंसी 12 भारतीयों की जान

नेपाल में विमान की आपात लैंडिंग! आफत में फंसी 12 भारतीयों की जान


एक विमान को उसकी ‘हाइड्रोलिक’ प्रणाली में खराबी आने के बाद आपात स्थिति में काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा, जिसमें 12 भारतीय भी सवार थे…
एक विमान को उसकी ‘हाइड्रोलिक’ प्रणाली में खराबी आने के बाद आपात स्थिति में काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा, जिसमें 12 भारतीय भी सवार थे। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के प्रवेशद्वार लुक्ला से रामेछाप जा रहे निजी कंपनी ‘सीता एयर’ के विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद उसे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि डोर्नियर विमान में 12 भारतीय, दो नेपाली और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से पार्किंग स्थल तक ले जाया गया। अधिकारी ने बताया इस विमान में ‘‘हाइड्रोलिक प्रेशर” में कमी का संकेत मिला। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।