
पाकिस्तान अपने भिखमंगे नागरिकों की वजह से मुस्लिम देशों में भी नंगा हो गया है। सऊदी अरब, यूएई और अजरबैजान भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों से बहुत ज्यादा परेशान हैं और अब यह कदम उठाना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान दुनिया भर में भीख मांगने वाले देश के रूप में बदनाम हो चुका है। उसकी पूरी अर्थव्यवस्था भीख के कटोरे पर ही टिकी हुई है। आम पाकिस्तानियों की भी हालात मुल्क की आर्थिक स्थिति की तरह हो चुकी है और उन्हें इसकी वजह से अब मुस्लिम देश भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। वे जहां भी जा रहे हैं, भीख मांगने की वजह से उन्हें दुत्कार मिल रही है। इसी कड़ी में सऊदी अरब , संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) और अजरबैजान ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के आरोपों में अपने देशों से निर्वासित कर दिया है।
पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई – सऊदी अरब, यूएई और अजरबैजान तीनों ही मुस्लिम देश हैं। लेकिन,ET की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल इन तीनों ही देशों ने हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के आरोप में अपने देश से बाहर कर दिया है। दरअसल, इस साल कई ऐसे पाकिस्तानी भी मिले हैं, जो टूरिस्ट वीजा पर दक्षिण-एशियाई देशों की यात्रा के लिए गए थे, लेकिन वहीं रहकर भीख मांगने लगे और पाकिस्तान लौटने का नाम नहीं ले रहे थे। इस वजह से इन देशों को इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी पड़ रही है।
51,000 पाकिस्तानी भिखमंगे निर्वासित – पाकिस्तान के फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल रिफ्फत मुख्तार रजा ने नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ऑन ओवरसीज पाकिस्तानीज एंड ह्यूमैन राइट्स को बताया है कि ‘कम से कम 51,000 पाकिस्तानियों को अकेले इस साल विभिन्न एयरपोर्ट पर उतारा गया है।’
Home / News / पाकिस्तानी भिखमंगों से मुस्लिम देश भी परेशान, सऊदी अरब, यूएई और अजरबैजान का बड़ा ऐक्शन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website