Wednesday , November 19 2025 11:17 AM
Home / Uncategorized / सबको सुरक्षा का अधिकार… दोस्त ईरान पर हुआ हमला तो भड़क गया चीन, UN की बैठक में इजरायल से की बड़ी मांग

सबको सुरक्षा का अधिकार… दोस्त ईरान पर हुआ हमला तो भड़क गया चीन, UN की बैठक में इजरायल से की बड़ी मांग


इजरायल की सेना की ओर से ईरान में किए गए हमलों की चीन ने नाराजगी जाती है। चीन ने इजरायल के हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ये ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है और इस अभियान को तुरंत रोका जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की शनिवार को हुई बैठक में चीन के दूत फू कोंग ने कहा कि इजरायल की ओर से ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन करने की बीजिंग निंदा करता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को लेकर बीजिंग में गहरी चिंता है। इससे ईरान-अमेरिका के परमाणु समझौते पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
फू कोंग ने कहा कि चीन संघर्षों के विस्तार का विरोध करता है और इजरायल की कार्रवाई से होने वाले नतीजे को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि इजरायल को ईरान की संप्रभुता का सम्मान करते हुए ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा हो। उन्होंने कहा कि हर देश को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।