Friday , December 13 2024 9:22 PM
Home / News / आसमान में उड़े F-16 लड़ाकू विमान पर PAK की सफाई, ‘यह नार्मल एक्सरसाइज थी’

आसमान में उड़े F-16 लड़ाकू विमान पर PAK की सफाई, ‘यह नार्मल एक्सरसाइज थी’

5
इस्लामाबाद: इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ते हुए देख जहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी वहीं मीडिया में खबरें आई थीं कि पाकिस्तान भारत से डर गया है और युद्ध की तैयारियों में जुट गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से एफ-16 लड़ाकू विमान की उड़ान पर पहली प्रतिक्रिया आई है कि यह सिर्फ नार्मल एक्सरसाइज थी। बता दें कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने गुरुवार देर रात ट्वीट किया कि एफ 16 लड़ाकू विमान इस्लामाबाद के ऊपर उड़ रहे हैं।

बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, चिंतिन न हों। यह इस्लामाबाद के लोगों को यह आश्वस्त करने के लिए किया जा रहा है कि हमारी सेनायें पूरी तरह सतर्क हैं और लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एफ-16 विमानों ने इस्लामाबाद के आसमान में 3-4 चक्कर लगाए। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर इसे बड़ा वायु सेना का बड़ा अभ्यास बताया है। मेहर ने लिखा कि ये अभ्यास पांच साल में एक बार होता है। उन्होंने कहा कि इनमें सभी विमान F16 नहीं हैं।