Sunday , May 19 2024 12:39 PM
Home / Sports / पहले आकाश अंबानी, फिर नीता अंबानी, विराट कोहली से लंबी बात…. मुंबई इंडियंस में आखिर पक क्या रहा?

पहले आकाश अंबानी, फिर नीता अंबानी, विराट कोहली से लंबी बात…. मुंबई इंडियंस में आखिर पक क्या रहा?


भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें पाकिस्तान तक के क्रिकेट फैंस अपनी टीम में खेलते देखना चाहते हैं। रन बरसाने की उनकी क्षमता और किसी भी गेंदबाज के खिलाफ विस्फोट करने का कौशल उन्हें खास बनाती है। वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनका मैदान पर होना ही फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग को रोकने के लिए उन्होंने खुद फैंस से अपील की तो मैच के बाद वह 5 बार की चैंपियन टीम की मालकिन नीता अंबानी से वह कुछ बातचीत करते नजर आए। इससे पहले वह आकाश अंबानी से मिलते दिखे थे।
आकाश अंबानी के बाद नीता अंबानी, विराट कोहली की तस्वीर वायरल – इस मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जबकि फैंस के बीच कयासों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोग तो यहां तक उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएं। यह तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा और टीम के मालिक आकाश अंबानी एक कार में दिखे थे। इस फोटो के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
कयासों का बाजार गर्म, क्या कोहली करेंगे मुंबई जॉइन? – वायरल तस्वीर की बात करें तो विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह एक और भूलने वाली रात थी। आरसीबी की टीम वानखेड़े में मुंबई इंडियंस से हार गई और सीजन में अपनी पांचवीं हार थी। अपमानजनक हार के बाद कोहली को डगआउट के पास एमआई की मालकिन नीता अंबानी से बात करते देखा गया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी टीम की ओनर और दूसरे टीम का खिलाड़ी बात रहा हो। इससे पहले नीता अंबानी और एमएस धोनी को भी अक्सर मैच के बाद बात करते देखा गया है। इसी तरह से KKR के मालिक शाहरुख खान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से मिलने गए थे।
मैच में कोहली नहीं कर सके कुछ खास – कोहली के लिए बल्ले से यह सबसे अच्छा दिन नहीं था। जसप्रीत बुमराह द्वारा आउट होने से पहले नौ गेंदों में केवल 3 रन बनाए। मैच की बात करें तो ईशान किशन, रोहित शर्मा के दमदार आगाज के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक लगाए। मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
197 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले के अंदर 70 से अधिक रन बनाकर अंततः 15.3 ओवर में खेल जीत लिया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 53 रन बनाकर आरसीबी को 20 ओवर में 196/3 तक पहुंचाया। आरसीबी अपना अगला मैच 15 अप्रैल को एसआरएच के खिलाफ खेलेगी।