
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट स्थित पसरूर छावनी में पहुंचे और वहां भारत के साथ हालिया संघर्ष में शामिल सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया था। इस कारण शहबाज के दौरे के समय जारी तस्वीरों में एयरबेस के किसी भी हिस्से को नहीं दिखाया गया है। इस दौरान शहबाज ने एक टैंक पर खड़े होकर भारत के खिलाफ जमकर जहर भी उगला।
भारत ने पररूर को किया था बर्बाद – सियालकोट में पसरूर छावनी लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए छह और सात मई की दरमियानी रात को भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान के इन ठिकानों पर गिरी थीं भारतीय मिसाइलें – इसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। पसरूर और सियालकोट स्थित एयर बेस पर स्थित रडार केंद्रों को भी सटीक हथियारों का उपयोग करके निशाना बनाया गया जिससे भारी नुकसान हुआ।
दूसरे सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे शहबाज – प्रधानमंत्री हाउस के अनुसार, शहबाज ने सैन्य संघर्ष के दौरान ऑपरेशन में भाग लेने वाले सैन्य अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की। आधिकरिक बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री पाकिस्तानी वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों और कर्मियों से मिलने के लिए वायुसेना और नौसेना के ठिकानों का भी दौरा करेंगे।
Home / Uncategorized / मोदी की देखादेखी शहबाज शरीफ भी पहुंचे पसरूर छावनी, टैंक पर चढ़कर भारत के खिलाफ उगला जहर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website