Monday , January 26 2026 2:09 AM
Home / Lifestyle / फेयरनेस क्रीमें भूल जाओगे! बस रोजाना 4 में से किसी भी एक पैक को चेहरे पर मल लो, सफेद पत्थर से चमक उठेगी त्वचा

फेयरनेस क्रीमें भूल जाओगे! बस रोजाना 4 में से किसी भी एक पैक को चेहरे पर मल लो, सफेद पत्थर से चमक उठेगी त्वचा


चेहरा चमकाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक चेहरे पर भर-भर क्रीमें और ट्रीटमेंट करवाने का होता है। हालांकि, लोगों को इससे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। अगर आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं।
देश भर में ग्लोइंग स्किन कौन नहीं पाना चाहता है। हम सभी के मन में एक अनकहा ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट होता है, जिसके मुताबिक साफ रंग वाले लोग ही अच्छे नजर हैं। ये रूल रहता सबके दिमाग में है, लेकिन इसे बताता कोई नहीं है। आप अपने आसपास इस चीज को महसूस कर सकते हैं, जैसे कि अगर किसी का रंग दबा हुआ या यूं कहें कि डार्क होता है, तो वो बाजार में बिकने वाली ना जाने कितनी ही सस्ती और महंगी फेयरनेस क्रीम और अन्य ट्रीटमेंट को ट्राई करता रहता है। अब ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने आपको हैंडसम नहीं समझता है। ऐसा ही लड़कियों के साथ भी होता है, यूं ही नहीं मूवी में कहा जाता है कि रंग की वजह से शादी नहीं हो रही है। खैर, पूरे जोड़-तोड़ का रिजल्ट निकला है कि स्किन का साफ होना बहुत जरूरी है। मगर क्या सच में आप त्वचा को चमका सकते हो?
चेहरा चमक सकता है? – देखिए आपकी शंका का निवारण यही है कि आप कितना भी कुछ कर लें, त्वचा में जमीन और आसमान का अंतर नहीं आने वाला है। ऐसा हो सकता है कि आपकी त्वचा पर जमी टैनिंग और मैल की परत उतर जाए और खून के साफ होने से चेहरे पर जरा चमक आ जाए। इस तरह आपका नेचुरल रंग निखरकर आएगा। मगर ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा की कायाकल्प नहीं कर सकते हैं। भगवान ने जिसको जैसा बनाया है, वो वैसा ही रहता है। अब इसका ये मतलब नहीं है कि आप स्किन केयर ही बंद कर दो।
घरेलू नुस्खा आएगा काम – आपको त्वचा में हल्की चमक लाने के लिए या यूं कहें कि चेहरे पर दिख रखे मुंहासे, फोड़े-फुंसियां और दाग-धब्बों जैसी समस्याओं को हटाने के लिए बाजार ऐसे महंगी क्रीमें खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है, तो बस एक सफेद पत्थर की। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको कंटेंट क्रिएटर अंकुश रैना के बताए सफेद पत्थर पत्थर यानी मुल्तानी मिट्टी के 4 बहुत आसान नुस्खों के बारे में बताएंगे। आइए अब इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और दही -मुल्तानी मिट्टी और दही का कॉम्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन होता है। इस नुस्खे की मदद से आप चेहरे और पूरे बदन पर जमी हुई टैनिंग को कम कर सकते हैं।इससे स्किन अच्छी तरह से नेचुरली चमकने लगेगी। ये नुस्खा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल – इस नुस्खे में आपको कुछ नहीं करना है। बस एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी को लेना है, उसमें गुलाब जल मिलाना है और चेहरे पर लगाना है। इससे आपके चेहरे पर तुरंत ताजगी आएगी और स्किन में नई जान आ जाएगी। आपकी त्वचा खिली-खिली दिखेगी।
मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा – बता दें कि मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इससे नेचुरल स्क्रब बन सकता है। इसके लिए आपको इन दोनों चीजों को मिलाना है, फिर इसमें पानी मिलाना है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल – बता दें कि मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल को साथ में मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या से राहत मिलती है। इससे दाग-धब्बों को भी कम किया जा सकता है। आप रोजाना इनमें से किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।