RCB vs PBKS के फाइनल मुकाबले का क्रेज लोगों के बीच इतना था कि देश- विदेश की मशहूर हस्तियां अमहदाबाद आ पहुंचीं। ब्रिटेन के पूर्व मुख्यमंत्री ऋषि सुनक भी अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ यहां आए। जिनका अंदाज सुर्खियां बटोर ले गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा। जिस पर सबकी नजरें बनी हुई थीं, तो आरसीबी ने 18वें सीजन में पहली बार ट्रॉफी जीतकर हर फैन का सपना पूरा कर दिया। जिसको लेकर न सिर्फ फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिली, बल्कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अपनी बीवी अक्षता मूर्ति के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोश से भरपूर अंदाज में नजर आए।
सुनक बीवी के साथ यहां आए और आरसीबी के जीत के बाद फूले नहीं समाए। दोनों की स्टैंड में बैठे हुए एक्साइटमेंट अलग ही लेवल की देखने को मिली। तभी तो उनका चीखना- चिल्लाना भी जय शाह मुस्कुराकर देखते रह गए। वहीं, लाल ड्रेस में मिसेज सुनक का एलिगेंस से भरपूर लुक भी दिल जीत गया। तो, आइए उनके स्टाइलिश रूप पर नजर डालते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rishisunakmp/ akshatamurty_official/ एजेंसी@ AP)
ऋषि सुनक स्टैंड में जय शाह के पास बैठे नजर आए। जहां उनकी मैच के लिए एक्साइटमेंट साफ दिखी, तो बीवी अक्षता भी मैच में पूरी तरह से डूबी नजर आईं। ऐसे में जब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो हमेशा की तरह उनका फॉर्मल लुक में स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। जिसमें अक्षता गॉर्जियस लगीं, तो सुनक भी कुछ कम हैंडसम नहीं लगे।
रेड ड्रेस में परफेक्ट लगीं अक्षता – अक्षता के लुक की बात करें तो वह ऑल रेड लुक में यहां आईं। उन्होंने सिंपल प्लेन रेड ड्रेस पहनी। जिसकी सिंपल गोल नेकलाइन, हाफ स्लीव्स और फिटेड डिजाइन उनके बॉडी टाइप को कॉम्प्लिमेंट कर गया। जहां अपर पोर्शन बेसिक टी-शर्ट जैसी वाइब दे रहा है, तो स्कर्ट को प्लीट्स डालकर शानदार फ्लो दिया। जिससे उनका मैक्सी ड्रेस में परफेक्ट लुक देखते ही बना।
बेसिक एक्सेसरीज की स्टाइल – हमेशा ही अपने सिंपल और क्लासी लुक्स से छाने वाली अक्षता का आईपीएल में भी स्टाइलिश रूप दिखा। जिसे उन्होंने कलरफुल बीट्स ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया। वहीं, रेड बेली उनकी आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर गई। जिसे उन्होंने फाइनल टच ब्राउन बैग से दिया और उन्हें कैरी करके वह ग्राउंड पर जीत का जश्न मनाने आईं।
Home / Uncategorized / UK के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी RCB के दीवाने, सूट- बूट में जोश देखते रह गए जय शाह, लाल ड्रेस में गजब लगीं अक्षता