
डसॉल्ट एविएशन ने राफेल F-5 के डेवलपमेंट की भी पुष्टि कर दी है, जो पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट होगा। ये आने वाले दशक में फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स की रीढ़ बनेगा। इस नए मॉडल में एडवांस M88 T-REX इंजन लगाए जाएंगे, जो लगभग 9 मीट्रिक टन थ्रस्ट उत्पन्न करेंगे। भारत राफेल एफ-4 खरीद सकता है।
फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने इस हफ्ते घोषणा की है, कि उसने 300वें राफेल लड़ाकू विमान का उत्पादन पूरा कर लिया है। जो फ्रांस के लिए एक मील का पत्थर है। सबसे खास बात ये है कि डॉसॉल्ड कंपनी के पास अब फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया और सर्बिया जैसे देशों से कुल 533 विमानों के ऑर्डर मिले हुए हैं और उसने 300वां राफेल फाइटर जेट बना लिया है। कंपनी ने इसे एक उपलब्धि बताया है। अमेरिकी एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट के बाद शायद राफेल, पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान बन गया है। डसॉल्ट एविएशन ने 400 से ज्यादा स्थानीय कंपनियों को शामिल करते हुए एक इंडस्ट्रियल नेटवर्क डेवलप किया है, जिससे उसने घरेलू एयरोस्पेस नेटवर्क को काफी ज्यादा मजबूत बना लिया है।
डसॉल्ट के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “300वें राफेल का उत्पादन कुछ दिन पहले पूरा हुआ है। यह उपलब्धि इस लड़ाकू विमान के ऑपरेशन, औद्योगिक और व्यावसायिक कामयाबी को दर्शाती है। राफेल अपनी श्रेणी में सबसे घातक, बहुमुखी और प्रभावी कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसने फ्रांस की रक्षा संप्रभुता को मजबूत किया है।” कंपनी ने यह भी साफ किया है कि आने वाले वर्षों में इसकी उत्पादन दर बढ़ाने की योजना तैयार है, ताकि बढ़ते अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स को समय पर पूरा किया जा सके। फिलहाल कंपनी के पास 233 राफेल फाइटर जेट के ऑर्डर और हैं, जिनका प्रोडक्शन करना बाकी है
Home / Uncategorized / भारत से लेकर इंडोनेशिया तक… राफेल विमानों की दुनिया दीवानी, फ्रांस के पास 533 का महाऑर्डर, अमेरिकी F-35 को चुनौती
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website