चीन ने मंगलवार को कहा कि वह देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 29 अप्रैल से कोविड-19 न्यूक्लिक एसिड जांच की अनिवार्यता को खत्म कर देगा।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आने वाले यात्रियों को 29 अप्रैल से कोविड-19 न्यूक्लिक एसिड जांच की रिपोर्ट प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उड़ान भरने से 48 घंटे के भीतर की एंटीजन जांच रिपोर्ट देनी होगी।
माओ ने कहा, ‘‘29 अप्रैल से यात्री विमान में सवार होने से 48 घंटे पहले न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के अलावा एंटीजन टेस्ट कराने का विकल्प चुन सकते हैं।” उन्होंने कहा कि विमान कंपनियां अब प्रस्थान से पहले के परीक्षण के परिणामों की जांच नहीं करेंगी।
माओ ने कहा, ‘‘हम बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके प्रस्थान के समय में अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने तथा चीन और यात्रा स्थलों के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की याद दिलाना चाहते हैं ताकि वे एक स्वस्थ और सुखद यात्रा कर सकें।” चीन ने इस साल जनवरी में तीन साल के अंतराल के बाद अपनी सीमाएं खोलीं और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पृथक-वास संबंधी जरूरतों को खत्म कर दिया।
Home / Uncategorized / चीन इस दिन से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड न्यूक्लिक एसिड जांच की जरूरत खत्म करेगा