Wednesday , December 25 2024 2:21 PM
Home / Uncategorized / लाइबेरिया में ईंधन टैंकर में विस्फोट, 40 से अधिक लोगों की मौत

लाइबेरिया में ईंधन टैंकर में विस्फोट, 40 से अधिक लोगों की मौत


पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में लीक हो रहे ईंधन टैंकर में विस्फोट से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब लोग गैसोलीन इकट्ठा करने के लिए एकत्र हुए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा शहर में हुई इस घटना में 83 लोग घायल हो गए। बोंग काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंथिया ब्लापुक ने बताया कि कई मृतकों को बुधवार को सामूहिक कब्र में दफनाया गया, क्योंकि उनके अवशेष पहचाने नहीं जा रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि कई शव बुरी तरह जल चुके होने और क्षत-विक्षत होने के कारण मृतकों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।