
कुआलालंपुर। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के विमान में सवार यात्रियों की सांसे उस वक्त रुक सी गई जब एयरबस ष्ठ7237 धमाके के बाद वॉशिंग मशीन की तरह हिलने लगा। रविवार को अचानक आए तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस लौटना पड़ गया। तो वहीं इस हादसे के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच खौफ का माहौल छा गया।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी। जिसके कुछ देर बाद विमान के बाईं इंजन की ओर से तेज आवाज आने लगी। विमान के कैप्टन के मुताबकि, विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी के बाद विमान को फिर से पर्थ की ओर मोड़ा गया, जिसके बाद विमान पूरी तरह से हिलने लगा। और सभी सवार यात्री काफी डर गए।
विमान को उस समय वापस लौटना पड़ा जब उसने अपनी आधी दूरी तय कर ली थी। और फिर में सवार लगभग 300 से अधिक लोग 90 मिनट तक इसी समस्या से जूझते हुए वापस आए। तो वहीं विमान में सवार एक यात्री ने बताया, कि हम इतने अधिक डर गए थे, कि जोरों से चिल्ला रहे थे। लेकिन हमारी हालात उस समय कुछ भी करने लायक नहीं थी। बस हम भगवान से पर्थना कर रहे थे कि हम सही सलामत वापस पहुंच जाए।
घटना के बाद एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में आए तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट ने हमें दे दी थी। और इसे देखते हुए क्रू मेंबर किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार थे। तो वहीं विमान ने सुबह के 7 बजे मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन पायलटों की सूझबूझ और हिम्मत के कारण पैसेंजर्स की जान बच गई। और विमान का सुरक्षित लैंडिंग करा लिया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website