Thursday , December 26 2024 1:16 AM
Home / Uncategorized / गणपत फर्स्ट लुक: 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटेगी टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की जोड़ी, हाई-ऑक्टेन एक्शन से काटेंगे गदर

गणपत फर्स्ट लुक: 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटेगी टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की जोड़ी, हाई-ऑक्टेन एक्शन से काटेंगे गदर


गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर पूजा एंटरटेनमेंट ने कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है। कृति और टाइगर दोनों ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी की ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ एक फुल ऑन एंटरटेनिंग फिल्म है, जो दर्शकों को आगे की दुनिया में ले जाने का वादा करती है।
सोमवार को मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ का पोस्टर लॉन्च किया था। अब Ganesh Chaturthi के मौके पर कृति सेनन के लुक का यह लेटेस्ट पोस्टर सामने आ चुका है। अपने धमाकेदार एक्शन से भरपूर अवतार में, कृति सेनन एक शानदार ट्रांसफॉर्मेशन का संकेत देती हैं जो दर्शकों को दीवाना कर देगा।
‘गणपत’ है एक्शन फिल्म- ‘गणपत’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसों का बढ़िया मेल है। जिसे विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बार कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन का कमाल भी देखने को मिलेगा। फिल्म इसी साल रिलीज होने को तैयार है।