Tuesday , June 18 2024 12:26 AM
Home / Business & Tech / Google यूजर्स दें ध्यान! आज से बंद हो रही ये सर्विस, आप भी ऐसे कर दें डिलीट

Google यूजर्स दें ध्यान! आज से बंद हो रही ये सर्विस, आप भी ऐसे कर दें डिलीट


गूगल की वन वीपीएन सर्विस को आज यानी 20 जून 2024 से बंद किया जा रहा है। मतलब यूजर्स 20 जून से इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। गूगल ने अपनी इस सर्विस को आज से करीब चार साल पहले अक्टूबर 2020 में पेश किया था। यह गूगल वन की एक वीपीएन सर्विस है, जो कई देशों में पॉपुलर थी। हालांकि मौजूदा वक्त में इसका इस्तेमाल सीमित हो गया है। ऐसे में गूगल ने इस सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है।
क्यों बंद हुई गूगल वन वीपीएन सर्विस – The Verge की रिपोर्ट की मानें, तो गूगल वन वीपीएन सर्विस के लिए यूजर्स को 1.99 डॉलर करीब 165 रुपये देने होते थे। ऐसे में यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा था। ऐसे में कंपनी इस सर्विस को बंद कर रही है। यह सर्विस एंड्रॉइड के साथ आईओएस, मैक और विंडोंज पर मौजूद थी।
Google One VPN का असर – बता दें कि गूगल वन वीपीएन सर्विस को लेकर भारतीयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस सर्विस को भारत में कभी लॉन्च ही नहीं किया गया है।
क्या होती है वीपीएन सर्विस? – वीपीएन एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है, जो आपके इंटरनेट कनेक्शन को ज्यादा सिक्योर बनाता है। वीपीएन आपकी आईपी एड्रेस को एन्क्रिप्टेड कर देता है, जिससे को पता नहीं लगा सकता है कि आप इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं।