
रांची: न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल ने कहा कि पांचवी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अब पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। चौथे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के जीत के हीरो रहे गुप्तिल ने यहां संवाददाता सम्मलेन में कहा कि रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर टीम को आज जीत मिली और इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। शानदार पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने कहा कि यहां का विकेट धीमा था और गेंदबाजी के लिए भी यह कठिन विकेट था। गुप्तिल ने कहा, आज की जीत के बाद पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत और न्यूजीलैंड की टीम 2-2 की बराबरी पर आ गयी है और अब अंतिम मैच में श्रृंखला का फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि गुप्तिल ने भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतररारष्ट्रीय मैच में 12 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website