
वॉशिंगटन : अमरीका में नौकरी के लिए भारतीय आई.टी. पेशेवरों के बीच प्रचलित एच-1बी वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो रही है।
ट्रम्प प्रशासन ने इस प्रकार के वीजा जारी करने से पहले कड़ी जांच का प्रावधान किया है। संघीय एजैंसी अमरीकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यू.एस.सी.आई.एस.) विभाग की ओर से कड़े संकेत आ रहे हैं कि इस मामले में छोटी-सी गलती भी बर्दाश्त नहीं जाएगी। विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और समूहों में चल रही चर्चा इशारा कर रहा है कि इस बार आवेदन अस्वीकृत होने की दर कहीं अधिक रहने की आशंका है।
अमरीका में एक अक्तूबर से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष 2019 के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यू.एस.सी.आई.एस. ने चेतावनी जारी करके कहा था कि सभी डुप्लीकेट आवेदनों को निरस्त किया जाएगा। साथ ही वीजा आवेदन के प्रीमियम प्रसंस्करण पर भी अस्थायी रोक लगाई गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website