Thursday , December 12 2024 8:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बाल मुंडवाने के लिए हिम्मत की जरूरत : काजोल

बाल मुंडवाने के लिए हिम्मत की जरूरत : काजोल

6
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है किसी फिल्म के लिये बाल मुंडवाने के लिये हिम्मत की जरूरत होती है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रैसेस फिल्म की स्क्रिप्ट की मांग को देखते हुए सिर मुंडवा चुकी हैं। इनमें शबाना आजमी और नंदिता दास शामिल हैं। अब काजोल की मां तनुजा ने भी मराठी फिल्म के लिये बाल मुंडाने जा रही है।

काजोल का कहना है कि किसी किरदार के लिए सिर मुंडवाना बड़ी हिम्मत की बात है, जो सब में नहीं होती। काजोल ने कहा, आपको सिर मुंडवाने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। फिर चाहे यह ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन के लिए वो मायने नहीं रखता। मुझे नहीं पता कि मैं किसी फिल्म के लिए ऐसा कर सकती हूं या नहीं। लेकिन पर्सनली मुझे लगता है कि मुझमें इतनी हिम्मत नहीं कि सिर मुंडवा सकूं। मैं अपनी मां से काफी प्रेरणा लेती रही हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझमें उनकी जितनी हिम्मत है।