इजराइल की सेना ने बुधवार को कहा कि रेड क्रॉस ने हमास की ओर से सात बंधकों को उसके हवाले किए जाने की पुष्टि की है, जिनमें दो इजराइली और पांच थाई नागरिक शामिल हैं। इन बंधकों को गाजा पट्टी में युद्ध रोकने के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्ष-विराम समझौते के तहत रिहा किया गया है। 19 जनवरी से प्रभावी संघर्ष-विराम से क्षेत्र में लड़ाई थमने के साथ ही मदद सामग्री की आपूर्ति बढ़ गई है। संघर्ष-विराम समझौते के शुरुआती छह हफ्तों में लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले कुल 33 इजराइली बंधकों को छोड़ा जाना है। इजराइल ने कहा है कि उसे हमास की ओर से सूचना मिली है कि आठ इजराइली बंधक या तो सात अक्टूबर 2023 के हमले में मारे गए थे या फिर उनकी हमास के कब्जे में मौत हो गई। इजरायल को गुरुवार को गाजा में हमास की गिरफ्त से रिहा होने वाले बंधकों की एक लिस्ट मिली जिसमें तीन इजरायली और पांच थाई नागरिकों के नाम शामिल हैं।
Home / Video / हमास ने फिर किया धोखा ! 8 के बजाय सात इजराइली बंधक किए रिहा, साथ में दिए बैग और सर्टीफिकेट