टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह पापा बन गए हैं। हाल ही में उनकी वाइफ गीता बसरा ने सोशल साइड ट्विटर पर अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है और अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा। इस फोटो में बेटी उनकी उंगली पकड़ी नजर आ रही है। इससे पहले इंडियन कैप्टन एमएस धोनी की वाइफ ने भी अपनी बेटी के जन्म के बाद ऐसी ही एक फोटो शेयर की थी।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, महेद्र सिंह धोनी ने भी अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसी साल 15 मई को सुरेश रैना भी बेटी के पिता बने थे। उन्होंने ने तो बेटी के पैदा होते ही उसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।