Monday , April 21 2025 5:02 AM
Home / Sports / सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सदमे में हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सदमे में हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर छलका दर्द


स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारत को गुरुवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा कि वह ‘सदमे में हैं, आहत हैं, निराश हैं’। पंड्या ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को छह विकेट पर 168 रन बनाने में मदद की लेकिन इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हार्दिक ने लिखी दिल की बात – भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, ‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं। हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल है। साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का काफी लुत्फ उठाया है, हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिये लड़ाई लड़ी। हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और परिश्रम के लिये शुक्रिया। हमारे प्रशंसकों का शुक्रिया जिन्होंने हमारा हर जगह समर्थन किया, हम आप सभी के शुक्रगुजार हैं। ऐसा नहीं होना था, लेकिन हम लड़ाई जारी रखेंगे।’
बल्ले से किया कमाल – हार्दिक पंड्या जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे तो 12वें ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था। उन्होंने शुरुआत में समय लिया। 9 गेंदों पर हार्दिक ने सिर्फ 4 ही रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों पर टूट पड़े। अगली 20 गेंदों पर 48 रन बनाकर हार्दिक ने अपनी फिफ्टी पूरी की। वह भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हुए। हार्दिक के बल्ले से 33 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन निकले।
भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड की सीमित ओवर की सीरीज है जिसमें टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगी जो 18 नवंबर से शुरू होंगे। हार्दिक पंड्या वहां टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।