ताईवान | दुनिया में हर तरीके के चर्च हैं। पर क्या आपने ऐसे चर्च के बारे में भी सुना हैं जो जूते के आकर का हो। यकीन नहीं होता हैं ना, पर ये सच हैं। आइये जानते हैं इस चर्च के बारे में।
ताईवान के बुदाई कसबे में यह जूते के आकार का चर्च बनाया गया है । धातु और नीले कांच से बना यह चर्च किसी बड़े ऊंची एड़ी के जूते के आकार सा बनाया गया है।
यह जूता पानी पर चलता हुआ सा प्रतीत होता है. सत्रह मीटर ऊंची इस सरंचना में हजारों सरिये और सैंकड़ों नीले कांच के टुकड़े लगे हैं । इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ।