Friday , October 18 2024 3:20 PM
Home / Sports / मस्कट गया था नौकरी करने, अब चूर-चूर किया शाहीन अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड, जानें कौन हैं बिलाल खान

मस्कट गया था नौकरी करने, अब चूर-चूर किया शाहीन अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड, जानें कौन हैं बिलाल खान


किकेट की दुनिया में भले ही भारत, पाकिस्तान सहित बड़ी टीमों का राज रहा है, लेकिन अब छोटी टीमों के खिलाड़ी बड़े-बड़े कारनामे करने लगे हैं। ओमान के एक खिलाड़ी ने शाहीन अफरीदी से एक साल में ही विश्व रिकॉर्ड छी लिया।
नई दिल्ली: क्रिकेट रिकॉर्ड लिस्ट पर जब भी नजर डालेंगे तो पाएंगे कि बड़ी टीमों के खिलाड़ियों का एकतरफा कब्जा है। हालांकि, पिछले दो-तीन सालों में माहौल थोड़ा बदल गया है। अब छोटी टीमों के खिलाड़ी भी लिस्ट में ऊपर आने लगे हैं। कुछ के नाम तो विश्व रिकॉर्ड भी है। अब ओमान के स्टार पेसर बिलाल खान को ही देख लीजिए। उन्होंने वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। पेशावर में जन्मे 37 वर्षीय बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने डंडी में ओमान और नामीबिया के बीच खेले गए ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
बिलाल ने अपने 10 ओवर के कोटे में 50 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इन तीन विकेटों की मदद से उन्होंने 49 वनडे में अपने विकेटों की संख्या 101 तक पहुंचाई। इस तरह वह स्टार पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी के 51 वनडे में 100 बल्लेबाजों को आउट करने के विश्व रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं। यह आंकड़ा सिर्फ तेज गेंदबाजी का है, लेकिन ओमान जैसी टीम के खिलाड़ी का इस तरह से वर्ल्ड क्रिकेट पर बड़ी बड़ी उपस्थिति देखने को मिल रही है।
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
बिलाल खान (ओमान): 49
शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान): 51
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): 52
शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड): 54
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश): 54
एक साल भी नहीं टिक सका शाहीन अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड – उल्लेखनीय है कि शाहीन ने 31 अक्टूबर को कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे विश्व कप 2023 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, वनडे में सबसे तेज 100 बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने के नाम है, जिन्होंने अपने 42वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी और उनके बाद अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान हैं, जिन्हें 100 विकेट के लिए 44 वनडे की जरूरत थी।
बिलाल अब इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके बाद शाहीन (51 वनडे) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (52 वनडे) का नंबर आता है। बिलाल अपने देश के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 49 वनडे में 101 विकेट के अलावा, अब तक खेले गए 79 टी20 मैचों में उनके नाम 110 विकेट भी हैं।