Saturday , December 27 2025 12:55 AM
Home / Sports / अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता… युजवेंद्र चहल की ‘शुगर डेडी’ वाली टी शर्ट पर खुलकर बोली धनश्री वर्मा

अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता… युजवेंद्र चहल की ‘शुगर डेडी’ वाली टी शर्ट पर खुलकर बोली धनश्री वर्मा


आईपीएल 2025 से पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया था, जिसने काफी चर्चा बटोरी। धनश्री ने ‘ह्यूमंस बॉम्बे’ से बातचीत में माना कि तलाक आसान नहीं होता।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का डाइवोर्स हुआ था। दोनों के इस फैसले पर काफी चर्चा हुई थी। 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। हालांकि, दोनों के बीच ज्यादा कुछ ठीक नहीं रहा, जिसके चलते 20 फरवरी 2025 में दोनों ने डाइवोर्स ले लिया। लेग स्पिनर चहल जब तलाक वाले दिन कोर्ट पहुंचे थे तो उनके द्वारा पहनी गई टी शर्ट भी सुर्खियों में आई थी।
चहल की टी शर्ट पर लिखा हुआ था, ‘Be Your Own Sugar Dady’… शुगर डैडी का मतलब होता है, ‘अमीर पुरूषो को फसाने वाली स्त्री का प्रेमी।’ इस तरह टी शर्ट पहनकर चहल ने धनश्री को ताना मारा था। लेकिन, अब कॉरियोग्राफर ने इसका जवाब दिया है।
धनश्री वर्मा ने क्या कहा? – ह्यूमंस बॉम्बे से बातचीत करते हुए धनश्री वर्मा ने इस बात को माना कि डाइवोर्स कभी आसान नहीं होता और वो सेलिब्रेट करने वाली चीज नहीं है। उन्होंने बताया कि उनको किसी स्टेटमेंट से फैमिली वैल्यू को खराब करने की बजाय इस पूरे मामले को मैच्योरिटी से हैंडल करना सही लगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं उसकी या अपनी फैमिली वैल्यू खराब नहीं करना चाहती थी। हमें सम्मान बरकरार रखना होगा। उन्होंने डाइवोर्स वाला दिन याद किया और बताया कि वह उस दिन ब्रोक डाउन हो गई थी और काफी ज्यादा रोई थी। धनश्री कोर्ट के बैक गेट से निकली थी। हालांकि, उनको चहल की टी शर्ट का पता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से चला। चहल की टी शर्ट पर धनश्री ने बोला, ‘अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता, टी शर्ट क्यों पहना है।’
एशिया कप में भी नहीं हुआ चहल का सिलेक्शन – 35 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल को एशिया कप 2025 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है।