Tuesday , October 14 2025 7:56 PM
Home / Entertainment / हॉलीवुड एक्टर कार दुर्घटना में हुए घायल

हॉलीवुड एक्टर कार दुर्घटना में हुए घायल


लंदन: फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में टॉम का किरदार निभाने वाले अभिनेता जिम टावार एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें इस दुर्घटना में काफी चोंटे आई है और उनकी 15 पसलियां टूट गयी हैं। जिम की पत्नी लॉरा ने उनके फेसबुक पेज पर मंगलवार को लिखा, ‘‘मैं लॉरा हूं। अब उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। जिम ने मुझसे कहा कि आप लोगों को बता दूं कि कल उनके साथ एक गंभीर कार दुर्घटना हुई।’’

लॉरा ने कहा, ‘‘अब तक उनको दो बार खून चढ़ाया जा चुका है और उनकी पहली सर्जरी होने वाली है। यह सच में है, ना कि फिल्म का कोई किरदार है। कृपया उनके लिए दुआ कीजिये।’’