Thursday , December 25 2025 11:29 PM
Home / News / इजरायल में हूतियों के ड्रोन ने फिर मचाई तबाही, यमन के विद्रोहियों के आगे क्यों फेल हो रहा आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम?

इजरायल में हूतियों के ड्रोन ने फिर मचाई तबाही, यमन के विद्रोहियों के आगे क्यों फेल हो रहा आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम?


इजरायल के टूरिस्ट शहर ऐलात में हूतियों ने बड़ा हमला किया है। यमन से किए गए ड्रोन हमले में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। इजरायल का एयर डिफेंस इस ड्रोन को नहीं रोक सका।
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के दक्षिणी शहर ऐलात पर ड्रोन हमला किया है। बुधवार को किए गए हमले में 22 लोग जख्मी हुए है। हूतियों ने ड्रोन हमले के जरिए इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाबी पाई और बड़े पैमाने पर नुकसान किया। इजरायल के साथ हालिया महीनों में कई मौकों पर ऐसा हो चुका है, जब उसका एयर डिफेंस हूतियों की मिसाइल और ड्रोन के सामने फेल हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दुनिया के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस में से एक इजरायली सिस्टम एक विद्रोही गुट के सामने फेल क्यों हो रहा है।
हूती लगातार इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहे हैं। सैन्य रूप से बहुत उन्नत ना होने के बावजूद हूतियों के हमले इजरायल को नुकसान कर रहे हैं। खासतौर से ड्रोन के सामने इजरायल को परेशानी आ रही है। ड्रोन छोटे होते हैं और उनका रडार सिग्नेचर छोटा होता है। इससे वे इजरायल के आधुनिक सिस्टम को चकमा देकर आसानी से बच निकलते हैं। यह हूतियों के ड्रोन के लिए एक बड़ी मजबूती बन रहा है, जो आयरन डोम जैसे एयर डिफेंस को चकमा दे रहे हैं।