काश पटेल ने FBI डायरेक्टर बनाए जाने के बाद कहा है कि वह निष्पक्ष होकर न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे। काश पटेल को अमेरिकी सीनेट में हुई वोटिंग के दौरान पक्ष में 51 वोट हासिल हुए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमीशन पर साइन कर पटेल की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।
अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन’ (FBI) को नया डायरेक्टर मिल चुका है। भारतवंशी काश पटेल को FBI की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI के नौवें डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए आधिकारिक तौर पर कमीशन पर साइन किया। अमेरिकी सीनेट में वोटिंग के बाद काश पटेल के FBI के डायरेक्टर बनने की पुष्टि हुई। भारतवंशी काश पटेल के पक्ष में 51 और उनके खिलाफ 49 वोट पड़े। दो रिपब्लिकन सांसदों ने भी उनके खिलाफ वोट किया।
FBI के डायरेक्टर बनाए जाने के बाद काश पटेल ने वादा किया कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक दुश्मनों की जांच करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वह FBI को पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध एजेंसी बनाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पटेल ने लिखा, “उन लोगों के लिए जो अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं- इसे हमारी तरफ से दी गई चेतावनी मानें। हम दुनिया के कोने-कोने में तुम्हें ढूंढ निकालेंगे। मिशन फर्स्ट, अमेरिका आलवेज। चलिए काम शुरू करें।”
कितने पढ़े-लिखे हैं काश पटेल? – कश्यप प्रमोद विनोद पटेल उर्फ काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में 25 फरवरी, 1980 को एक गुजराती माता-पिता के यहां हुआ। उनके पैरेंट्स 1970 के दशक में यूगांडा से कनाडा आए और फिर अमेरिका में आकर बस गए। काश पटेल की शुरुआती पढ़ाई लॉन्ग आईलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से हुई। यहां से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड में एडमिशन लिया। इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने 2002 में हिस्ट्री और क्रिमिनल जस्टिस में बीए किया।
ग्रेजुएशन के बाद काश पटेल ने वकील बनने का ठाना और न्यूयॉर्क के पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने 2005 में ज्यूरिस डॉक्टर (JD) की और वकील बन गए। उन्होंने 2004 में ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इंटरनेशनल लॉ में सर्टिफिकेट भी हासिल किया। फिर काश पटेल ने वकील के तौर पर अपना करियर शुरू किया। उन्होंने पब्लिक डिफेंडर के तौर पर कई सारे महत्वपूर्ण केस लड़े, जिसमें हत्या से लेकर ड्रग ट्रैफिकिंग तक जैसे मुकदमे शामिल रहें।
Home / Uncategorized / कितने पढ़े-लिखे हैं भारतवंशी काश पटेल, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने बनाया FBI का नया डायरेक्टर?