Thursday , August 7 2025 10:40 AM
Home / Uncategorized / भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध का कितना खतरा? पाकिस्तानी सेना के शीर्ष जनरल ने यह कहा

भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध का कितना खतरा? पाकिस्तानी सेना के शीर्ष जनरल ने यह कहा


पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने भारत के साथ परमाणु युद्ध की संभावना को हमेशा बरकरार बताया है। उन्होंने कहा कि संकट के समय रणनीतिक गलत अनुमान से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, हालिया तनाव के दौरान परमाणु हथियारों की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया, लेकिन भविष्य में ऐसी संभावना बनी रहेगी।
पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा है कि भारत के साथ परमाणु युद्ध की संभावना हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि संकट के दौरान “रणनीतिक गलत अनुमान” से इनकार नहीं किया जा सकता। रॉयटर्स को दिए गए एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने कहा कि भारत के साथ हाल ही में सैन्य तनाव के दौरान परमाणु हथियारों की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया, लेकिन भविष्य में ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया।
पाकिस्तानी जनरल ने क्या कहा – उन्होंने कहा, “इस बार कुछ नहीं हुआ।” “लेकिन आप किसी भी समय किसी भी रणनीतिक गलत अनुमान से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि जब संकट होता है, तो प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं।” मिर्जा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत पाकिस्तान की ओर से परमाणु ब्लैकमेल की धमकी से नहीं डरेगा।
परमाणु युद्ध की धमकियां दे रहे थे पाकिस्तानी नेता – पाकिस्तान के राजनेता और सैन्य अधिकारी अक्सर भारत के साथ संघर्ष या तनाव के दौरान परोक्ष या खुली परमाणु धमकियों का सहारा लेते हैं। इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव के बीच दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ने की संभावना का संकेत दिया था।
तनाव कम कर रहे भारत-पाक – मिर्जा ने रॉयटर्स को बताया कि दोनों देशों के बीच हालिया संघर्ष के बाद सीमा पर तनाव को कम किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि भविष्य में कोई भी तनाव केवल जम्मू और कश्मीर तक सीमित नहीं होगा और इसमें पूरा पाकिस्तान और भारत शामिल हो सकता है। पाकिस्तानी नेताओं ने पिछले कुछ हफ्तों में पश्चिम को डराने के लिए परमाणु हमले की धमकिया दी थीं। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान परमाणु हथियारों का कोई आसन्न खतरा नहीं था।
जयशंकर ने परमाणु युद्ध की आशंका पर क्या कहा था – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के FAZ अखबार के साथ एक साक्षात्कार में इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में सीमा पर हुई झड़पों के बावजूद भारत और पाकिस्तान किसी भी परमाणु टकराव से “बहुत, बहुत दूर” हैं। इस बीच, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भारत अब पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की धमकियों से नहीं डरेगा और न ही वह इस आधार पर कोई निर्णय लेगा।