Wednesday , August 6 2025 2:32 AM
Home / Uncategorized / ट्रंप के एक्शन के बीच कैसे मिलेगा ग्रीन कार्ड? भारतीय स्टूडेंट्स वर्कर्स के लिए खास टिप्स

ट्रंप के एक्शन के बीच कैसे मिलेगा ग्रीन कार्ड? भारतीय स्टूडेंट्स वर्कर्स के लिए खास टिप्स


अमेरिका में स्थायी रूप से रहने के लिए सरकार ग्रीन कार्ड मुहैया कराती है। ग्रीन कार्ड हासिल करने का प्रोसेस काफी लंबा होता है। हालांकि, सही प्लानिंग से इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है।
अमेरिका में हर साल लाखों की संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई करने जाते हैं। ज्यादातर छात्र अमेरिका में डिग्री हासिल करने के बाद वहीं नौकरी करना चाहते हैं और फिर बसने की भी प्लानिंग करने लगते हैं। अमेरिका में नागरिकता मिलने में काफी समय लगता है, लेकिन परमानेंट रेजिडेंसी जल्दी हासिल की जा सकती है। अमेरिका ग्रीन कार्ड देता है, जो एक स्टूडेंट भी हासिल कर सकता है। बस उसे कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ही अमेरिका में इमिग्रेशन नियम कड़े हो चुके हैं। इस वजह से बहुत से छात्र जानना चाहते हैं कि अगर उन्हें ग्रीन कार्ड हासिल करना है, तो किन नियमों का पालन करना होगा। किस तरह वे आसानी से ग्रीन कार्ड हासिल कर परमानेंट रेजिडेंसी पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रंप सरकार के एक्शन के बीच भारतीय छात्र किस तरह से अमेरिका में ग्रीन कार्ड आसानी से हासिल कर सकते हैं।
डिग्री पूरी करें – सबसे पहले आपको अपनी डिग्री पूरी करनी होगी। एक विदेशी छात्र के तौर पर, आपके अमेरिका में आकर ग्रीन कार्ड पाने की संभावना आपकी डिग्री पर निर्भर करती है। डिग्री मिलने के बाद नौकरी पाना आसान हो जाता है। खासकर अगर आपकी नौकरी आपके पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़ी हो। F-1 वीजा होल्डर के तौर पर अपना स्टूडेंट स्टेटस को बनाए रखना जरूरी है। विदेशी छात्र के तौर पर, आप एक बार में पांच महीने से ज्यादा समय के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जा सकते। अगर आप इससे ज्यादा समय के लिए बाहर रहते हैं, तो आपका स्टूडेंट स्टेटस खत्म हो सकता है।
अगर ऐसा होता है, तो आपको एक नए फॉर्म I-20 के साथ फिर से एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। अमेरिका से बाहर बिताया गया समय OPT की अवधि को नहीं बढ़ाता है। इसे बेरोजगारी की सीमा में गिना जाता है। OPT पर मौजूद छात्र अमेरिका में वापस आ सकते हैं अगर उनके पास एक वैलिड वीजा, पिछले 6 महीनों के अंदर यात्रा के लिए अप्रूव्ड फॉर्म I-20 और एक वैलिड एम्प्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट (EAD) हो। (Gemini)
OPT प्रोग्राम के तहत काम करें – ग्रीन कार्ड पाने की सोच रहे विदेशी छात्रों को OPT प्रोग्राम के तहत काम करना चाहिए। OPT एक ऐसा प्रोग्राम है, जो F1 वीजा पर मौजूद विदेशी छात्रों को उनकी पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों में काम करने की इजाजत देता है। OPT के तहत, छात्र ग्रेजुएशन के बाद 12 महीने तक काम कर सकते हैं। STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) ग्रेजुएट 24 महीने के लिए एक्सटेंशन भी पा सकते हैं। (Gemini)