Thursday , December 12 2024 2:06 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बड़े सेट पर शुरू हुई ऋतिक की ‘काबिल’ की शूटिंग

बड़े सेट पर शुरू हुई ऋतिक की ‘काबिल’ की शूटिंग

ritik

मुंबई: फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी आगामी फिल्म ‘काबिल’ के बड़े सेट पर शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। गुप्ता ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘’काबिल’ डायरी दिन 22वां। और नाटक शुरू। हमने फिल्म के बड़े सेट पर शूटिंग शुरू कर दी है। अगले दो सप्ताह यहां रहेंगे।’’

ऋतिक ‘बैंग बैंग’ के बाद ‘काबिल’ में एक बार फिर एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आएंगे। गुप्ता ने इसके लिए एक्शन निर्देशक पीटर हेन के साथ हाथ मिलाया है। पीटर ने ‘शिवाजी’, ‘अन्नियन’ और ‘गजनी’ जैसी कई दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए काम किया है। फिल्म का निर्माण राकेश रोशन के बैनर ‘फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस’ के तहत किया जा रहा है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।