इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान अंपायरों ने इंडिया ए पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया। मैच अधिकारियों ने गेंद बदल दी और भारतीय खिलाड़ियों ने विरोध जताया। इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच कहासुनी हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो और इसमें विवाद न हो, ऐसे होता नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया जाना है। उससे पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 31 अक्टूबर से पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी। मैच खत्म होते-होते यह विवादों में आ गया। इंडिया ए पर अंपायरों ने बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया।
खेल शुरू होने से पहले बदली गेंद – आज रविवार को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों ने भारत ए के खिलाड़ियों को बताया कि गेंद को बदल दिया गया है क्योंकि इसे छेड़छाड़ की गई है। अंपायर शॉन क्रेग ने भारतीय खिलाड़ियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा- जब आप इसे खरोंचते हैं, तो हम गेंद बदल देते हैं। कोई चर्चा नहीं होगी, मैच शुरू करते हैं।’
अंपायर से भिड़े ईशान किशन – हालांकि भारतीय टीम को यह नहीं बताया गया कि बॉल टेम्परिंग किसने और कब की। भारतीय खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अंपायर से अहसमति जताई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जवाब में क्रेग ने कहा, ‘अब कोई और चर्चा नहीं, मैच शुरू करो, यह कोई चर्चा नहीं है।’
भारत ए के विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन अंपायर के फैसले से नाराज हो गए। गुस्से में इसे “बेवकूफी भरा फैसला” कहा दिया। अंपायर ने जवाब दिया, ‘आपकी असहमति के लिए रिपोर्ट की जाएगी। यह व्यवहार ठीक नहीं है। आपकी (टीम की) हरकतों की वजह से ही हमने गेंद बदली।’
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया में भारी बवाल… इंडिया ए पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप, अंपायर से भिड़ गए ईशान किशन