
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने वनडे भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि 2029 में होने वाले अगले विश्व कप में वह नहीं खेलेंगी। गुरुवार को नवी मुंबई में हुए इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार का सामना करना पड़ा। हीली ने खुद स्वीकार किया कि टीम ने गलतियां कीं जिससे उन्हें हार मिली।
अगले वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगी हीली – एलिसा हीली ने जब अगले विश्व कप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं वहां नहीं रहूंगी!’ उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ सालों में टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है जो टीम के लिए रोमांचक होगा। हीली ने माना कि उनकी टीम ने इस मैच में बहुत कुछ अच्छा किया लेकिन वे हार गए। उन्होंने कहा कि वे इस हार से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।
कुछ सालों में ले लेंगी संन्यास – 2029 में हीली की उम्र 39 साल होगी। उनकी चोटों का इतिहास और खेल की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि वह अगले कुछ सालों में ही क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं। हीली ने मैच के बाद कहा, ‘अंत में यह एक अच्छा मुकाबला था। अब जब मैं इस पर सोच रही हूं, तो मुझे लगता है कि हमने यह हार खुद को दी है। शायद यह पहली बार है जब मुझे ऐसा महसूस हुआ है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने बल्लेबाजी में अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, गेंदबाजी भी बहुत अच्छी नहीं रही और फील्डिंग में कैच भी छूटे। लेकिन आखिर में, हम हार गए।’
टीम से हुईं भारी गलतियां – उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरे टूर्नामेंट में हर किसी ने बहुत अच्छा योगदान दिया। इसीलिए यहां खड़े होकर बहुत निराशा हो रही है।’ हीली ने बताया कि टीम ने मौके बनाए, दबाव बनाया और अवसर पैदा किए, लेकिन वे उनका फायदा नहीं उठा सके। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन, यह स्कोर भी कम लगा खासकर जिस तरह से टीम ने शुरुआत की थी। दूसरी पारी में, कई फील्डरों से आसान कैच छूटे जिनमें हीली भी शामिल थीं। टीम लगातार दबाव बनाने में नाकाम रही भले ही उनके पास एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण था।
Home / Sports / मैं वहां नहीं रहूंगी… भारत से दिल तोड़ने वाली हार के बाद बिखर गईं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, एलिसा हीली का करियर होगा खत्म
		
		
		 IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website
				