
इन दिनों एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू की वजह से लोगों की जान सांसत में आ गई। संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित टेनेसी स्टेट की यह घटना है।
टेनेसी स्टेट के गैटलिंगबर्ग में छुट्टी मनाने के लिए एक ग्रुप पहुंचा था। एक भूखा भालू कार की ड्राइविंग सीट पर आ बैठा और कार का दरवाजा बंद हो गया। अब भालू गेट कैसे खोले। वो के अंदर परेशान होता रहा और बाहर लोगाें की जान अटकी रही कि कैसे उसे बाहर निकालें।
हुआ यह था कि गैटलिंगबर्ग में जैसे ये ग्रुप पहुंचा तो वे कार को लॉक करना भूल गए। इस बीच एक भूखा भालू का बच्चा खाने की तलाश में इस जगह आ पहुंचा और कार में घुस गया। कार से भालू के इस बच्चे को बाहर निकालने में लोगों के पसीने छूट गए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website