Tuesday , June 18 2024 3:34 AM
Home / Lifestyle / अगर पार्टनर से ये चीजें भी कहकर मांगनी पड़ रही हैं तो आज ही कर दें रिश्ते का अंत

अगर पार्टनर से ये चीजें भी कहकर मांगनी पड़ रही हैं तो आज ही कर दें रिश्ते का अंत


समय देने के लिए कहना पड़ रहा है – अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत में तो लोग अपने पार्टनर को खूब प्यार करते हैं और अपना पूरा समय देते हैं। घर में या बाहर रहते हुए एक दूसरे के लिए टाइम निकालने से रिश्ते में मजबूती और सुधार आता है। लेकिन अगर आपको अपने पार्टनर से बार-बार खुद के लिए समय मांगना पड़ रहा है तो अपनी वैल्यू को समझें और रिश्ते को खत्म कर दें। घर में या बाहर रहते हुए एक दूसरे के लिए टाइम निकालने से रिश्ते में मजबूती और सुधार आता है।
अटेंशन मांगनी पड़ रही है – अगर आपको साथी से अटेंशन मांगनी पड़ रही है तो ये आपके रिश्ते की कमजोरी को दिखाता है। साथ ही बार-बार ऐसे करने से आप अटेंशन सीकर बन सकते हैं। इसलिए अपने खुद की और अपने टाइम की अहमियत को समझते हुए एक बार पार्टनर से बात करें। अगर फिर भी वो नहीं समझता है तो रिश्ते को खत्म कर देना ही सही है।
रिस्पेक्ट का मिलने पर – किसी भी रिश्ते की नींव एक-दूसरे का सम्मान होता है और अगर आपको अपने साथी से खुद की रिस्पेक्ट करने के लिए कहना पड़ रहा है तो आज के शब्दों में कहें तो ये बहुत बड़ा रेड फ्लैग है। ऐसे रिलेशन में बिल्कुल न रहें जिसमें आपको पार्टनर से आपको इज्जत देने के लिए कहना पड़ रहा है।
कमिटमेंट न करना या मुकर जाना – कोई भी रिश्ता तब आगे बढ़ता है जब इसमें दोनों साइड से पक्की कमिटमेंट हो और उसे निभाया जा रहा हो। लेकिन अगर आपका सोलमेट सीरियस कमिटमेंट से पीछे हटता है या करने से ही डरता है तो वो अपनी फिलिंग्स को लेकर श्योर नहीं है, इसलिए ऐसे व्यक्ति के साथ रिलेशन आगे न बढ़ाएं।
लॉयल रहने के लिए कहना पड़े – जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो पार्टनर के साथ लॉयल रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और हम खुद भी ऐसा ही साथी चाहते हैं तो ईमानदार हो। लेकिन ऐसे रिलेशन में बिल्किन न रहें जिसे आपके भरोसे की कद्र न हो या जो आपके लिए लॉयल न हो। अगर आपको लॉयल रहने के लिए भी पार्टनर से कहना पड़ रहा है को फिर इस रिश्ते को आगे बढ़ाना ठीक नहीं है।