Friday , December 26 2025 3:14 PM
Home / Spirituality / सपने में बच्चे को रोता देखा तो ऐसे मिलेंगे संकेत

सपने में बच्चे को रोता देखा तो ऐसे मिलेंगे संकेत


नींद में जब सपने आते हैं तो अच्छी और बुरे पूर्वानुमान लाते हैं। लेकिन, यह सपनों को सच मानने वालों पर निर्भर करता है। लेकिन सपने में मिले संकेत कभी-कभी सच हो जाते हैं। लेकिन यह तभी होगा जब सपने में ये घटनाएं देखेंगे।

जैसे…

– स्वप्न में फलों को देखना बहुत ही शुभ माना गया है।

– स्वप्न में जिस व्यक्ति को किसी का सिर केश रहित दिखता है, उसे बुरी आदतों से छुटकारा मिल जाता है।

– यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी बच्चे को रोते देखेगा तो उसे अवश्य ही कोई दुःख भरा समाचार सुनने को मिलता है।

– सपने में किसी का सिर काटना या अपना या किसी अन्य का कटा सिर देखना शुभकारी होता है। ऐसा व्यक्ति अकस्मात् काफी धन का स्वामी हो जाता है।

– कोई व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को हाथी पर सवार होकर किसी नदी के किनारे चावल (भात) खाता देखता है, वह अवश्य ही राज और वैभव को प्राप्त करने में सफल हो जाता है।