Wednesday , January 15 2025 7:41 PM
Home / Spirituality / सुबह दुकान खोलते वक्त करें ये काम, मिलेगा अधिक बिक्री का लाभ

सुबह दुकान खोलते वक्त करें ये काम, मिलेगा अधिक बिक्री का लाभ


व्यापारिक (वाणिज्य) लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ये उपाय चमत्कारी प्रभाव दिखाता है। जो जातक कार्यालय में कार्य करते हैं अथवा दुकान चलाते हैं, उनके लिए यह मंत्र अधिक लाभदायक रहेगा। जब आप दुकान या कार्यालय खोलें तो उससे पूर्व यह मंत्र 7-7 बार बोलें, फिर दुकान, कार्यालय खोलने के बाद नित्य लक्ष्मी जी के चित्र की पूजा धूप-दीप अगरबत्ती से करते हुए उपर्युक्त मंत्र की एक माला यानी 108 बार रुद्राक्ष की माला से जप किया जाए तो अवश्य ही अधिक बिक्री का लाभ मिलेगा तथा दिन-प्रतिदिन व्यापार, कार्यालय की गति आर्थिक दृष्टि से शुभदायक हो जाएगी।

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात।

सर्वसमृद्धि के लिए कौवे, गाय, कुत्ते को अपने आहार में से प्रतिदिन हिस्सा दें। खाना खाने के समय अपने आहार में कुछ भाग इन तीनों को आहार के लिए अवश्य देना चाहिए।

व्यापार में सफलता के लिए लहसुनिया, पीला पुखराज या पन्ना धारण करें।

नौकरी में तरक्की के लिए पुखराज या पन्ना धारण करें और प्रात: सूर्य नमस्कार करें।

विवाह ठीक समय पर हो, रुकावटें न आएं, इसके लिए यदि स्त्री जातक है तो मूंगा धारण करे, पुरुष जातक है तो मोती या चंद्रमणि धारण करे अथवा शुक्रवार की रात छुहारा उबालकर रखें और शनिवार को प्रात:काल नदी में बहा दें। इस तरह आठ शनिवार करें।

किसी भी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पन्ना, मूंगा या पुखराज धारण करें।