Saturday , December 20 2025 10:08 PM
Home / News / अमेरिका-इजरायल के खिलाफ खुलकर आया भारत! SCO ने ईरान पर हमले के लिए लगाई फटकार, दिल्‍ली का मौन समर्थन

अमेरिका-इजरायल के खिलाफ खुलकर आया भारत! SCO ने ईरान पर हमले के लिए लगाई फटकार, दिल्‍ली का मौन समर्थन


एससीओ सदस्य देशों ने अपने घोषणा पत्र में कई मुद्दों पर जोर दिया है। एससीओ ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं। ईरान पर हमले की भी निंदा की गई।
चीन में एससीओ समिट में ईरान पर इजरायल और अमेरिका के हमले की निंदा की गई है। एससीओ देशों ने अपने घोषणा पत्र में इस साल जून में इजरायल और अमेरिका की ओर से ईरान पर किए गए सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है। अमेरिका और इजरायल की निंदा करने वाले बयान पर दस्तखत करने वाले देशों में भारत भी शामिल है। इसमें खास बात यह है कि भारत ने हमलों के ठीक बाद जून में एससीओ की ओर से जारी उस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, जिसमें अटैक की निंदा की गई थी।
भारत ने करीब दो महीने पहले जून में SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन के बयान से खुद को अलग कर लिया था। इस बयान में ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की गई थी। भारत की SCO के बयान से तटस्थता को दिल्ली क इजरायल से बढ़ती नजदीकी से जोड़ा गया था। हालांकि अब भारत ने कड़े शब्दों में ईरान पर हमले के लिए इजरायल और अमेरिका की निंदा का समर्थन किया है।