
अजरबैजान का लंबे समय से पाकिस्तान के साथ सहयोग रहा है। पाकिस्तान से उसे कई स्तर पर मदद मिलती है। वहीं उसके प्रतिद्वन्दी आर्मेनिया को भारत से हथियार और सहयोग मिलता रहा है।
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा है कि भारत उनके देश से शत्रुता का बर्ताव करता है। अलीयेव का कहना है कि अजरबैजान का पाकिस्तान के साथ अच्छा संबंध है। ऐसे में वैश्विक मंचों पर भारत की कोशिश अजरबैजान से बदला लेने की रहती है। अलीयेव ने उत्तरी चीन में 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अपनी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की है।
एससीओ बैठक के लिए चीन पहुंचे शरीफ और अलीयेव ने सोमवार को यहां मुलाकात की है। इस दौरान शरीफ ने भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान अजरबैजान की ओर से मिले समर्थन के लिए अलीयेव को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस दौरान त्रिपक्षीय अजरबैजान-तुर्की-पाकिस्तान की साझेदारी पर जोर दिया। दूसरी ओर अलीयेव ने एससीओ सदस्य ना बन पाने के लिए भारत पर ठीकरा फोड़ते हुए अपनी नाराजगी जताई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website