Sunday , December 22 2024 2:18 AM
Home / News / जिम्बाब्वे से  हारा भारत, नंबर-1 बनने से भी चुके

जिम्बाब्वे से  हारा भारत, नंबर-1 बनने से भी चुके

6_1466261386धोनी आखिरी बॉल पर 4 रन नहीं बना सके। सीरीज में जिम्बाब्वे ने बढ़त बना ली।

हरारे.टी-20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 2 रन से हरा दिया। आखिरी बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन धोनी सिर्फ एक रन ही बना सके। इस दौरे पर भारतीय टीम को पहली हार झेलनी पड़ी। टॉस हारकर जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में भारत 6 विकेट पर 168 रन ही बना सका। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हार से इंडिया को 4 रेटिंग का नुकसान हुआ है। अब वह 128 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड (132) से पीछे सेकंड नंबर पर है। वह अगर यह मैच जीत जाती तो टी-20 में वर्ल्ड नंबर वन हो जाती। ऐसा रहा लास्ट ओवर (मैड्जिवा थे बॉलर) का रोमांच…

बैट्समैन बॉल रन जीत के लिए चाहिए थे रन
एमएस धोनी 1 1 7
अक्षर पटेल 2 विकेट 7
एमएस धोनी 3 1 6
रिषी धवन 4 0 6
रिषी धवन वाइड 1 5
रिषी धवन 5 1 4
एमएस धोनी 6 1 3

किस भारतीय बैट्समैन ने बनाए कितने रन

– ओपनर लोकेश राहुल को तिरिपानो ने बोल्ड किया। इसके बाद चिभाभा ने अंबाती रायुडू (19 रन) को बोल्ड कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।

– मंदीप सिंह 31 रन बनाकर चिभाभा की बॉल पर मुतुबाजी के हाथों लपके गए। केदार जाधव ने मुतुंबामी की बॉल पर बोल्ड होने से पहले 13 बॉल में 19 रन बनाए।

– मनीष पांडे ने जोरदार बैटिंग करते हुए 35 बॉल में 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए 48 रन बनाए। उन्हें मुजुरबानी ने तिरिपानो के हाथों कैच कराया।

– इसके बाद केदार जाधव 19 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 9 बॉल में 18 रन बनाकर टीम इंडिया की वापसी करा दी, लेकिन कुछ ही समय के लिए थी।

– मैड्जिवा ने अक्षर को मास्काद्जा के हाथों कैच कराते हुए जिम्बाब्वे को फिर मैच में ला दिया। जब अक्षर आउट हुए तो जीत के लिए चाहिए थे 5 बॉल में 7 रन।

– रिषी धवन दो बॉल पर सिर्फ एक रन ही बना सके। आखिर बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन धोनी वो करनामा नहीं कर सके।

टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड

बैट्समैन रन बॉल 4 6
लोकेश राहुल बो. तिरिपानो 0 1 0 0
मंदीप सिंह कै. मुतुंबाजी बो. चिभाभा 31 27 5 0
अंबाती रायुडू बो. चिभाभा 19 16 4 0
मनीष पांडे कै. तिरिपानो बो. मुजरबानी 48 35 1 3
केदार जाधव बो. मुजरबानी 19 13 1 1
एमएस धोनी नॉट आउट 19 17 1 0
अक्षर पटेल कै. मास्काद्जा बो. मैड्जिवा 18 9 1 2
रिषी धवन नॉट आउट 1 2 0 0

चिगुंबरा की जोरदार फिफ्टी, टीम इंडिया को 171 का टारगेट

– इससे पहले जिम्बाब्वे ने एल्टन चिगुंबरा (55*) की जोरदार फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 171 रन का टारगेट दिया।

– इल्टन चिगुंबरा ने 26 बॉल में 7 छक्के और एक चौका लगाए। उनके अलावा वालर ने 30 और हैमिल्टन मास्काद्जा ने 25 रन की पारी खेली।

किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन

– मास्काद्जा के रूप में पहला विकेट गिरा। उन्होंने 15 बॉल में 3 छक्के और एक चौका की मदद से 25 रन बनाए।

– उन्हें बुमराह की बॉल पर धोनी ने कैच किया। इसके बाद बैटिंग करने आए मुतुंबामी (0) जयदेव की बॉल पर चोटिल होकर रिटायर्ट हर्ट हुए।

– चिभाभा को 20 रन के निजी स्कोर पर रिषी धवन ने बोल्ड किया। रजा 20 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि वालर को चहल (30) ने बोल्ड किया।

– इसके बाद एल्टन चिगुंबरा ने आक्रामक बैटिंग शुरू की। उन्होंने देखते ही देखते 7 छक्के लगा दिए।

– टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि रिषी धवन, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

5_1466256706

जिम्बाब्वे का स्कोर बोर्ड

बैट्समैन रन बॉल 4 6
चिभाभा बो. रिषी धवन 20 19 3 0
हैमिल्टन मासकाद्जा कै. धोनी बो. बुमराह 25 15 1 3
रिचमोंड मुतुंबामी रिटायर्ट हर्ट 0 4 0 0
सिकंदर रजा रन आउट 20 18 2 0
वालर बो. चहल 30 21 4 0
तिनोतेंडा मुतुंबाजी कै. रिषी धवन बो. अक्षर पटेल 3 8 0 0
एल्टन चिगुंबरा नॉट आउट 54 26 1 7
ग्रीम क्रेमर कै. रिषी धवन बो. बुमराह 4 5 0 0
नेविल माद्जिवा नॉट आउट 5 5 0 0

इन प्लेयर्स ने किया डेब्यू2_1466251114

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में 5 प्लेयर्स ने डेब्यू किया- रिषी धवन, मंदीप सिंह, जयदेव उनादकत, लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल।

– इससे पहले धोनी ने अपनी कप्तानी में 20 महीने बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी।

– दोनों टीमों के बीच अब तक दो टी20 सीरीज खेली गई है।

– इनमें से एक में भारत ने 2010 में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था, जबकि 2015 में 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था।

ऐसा है शेड्यूल

– 2nd T20I:20 जून, हरारे

– 3rd T20I: 22 जून, हरारे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *