
टोरंटो: कोलकाता में जन्मे भारतीय मूल के सिख सरबजीत सिंह मारवाह को कनाडा की संसद में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। कनाडाई संसद में नामित होने वाले वह पहले सिख हैं। वह स्कॉटिश बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियू ने उन्हें पांच अन्य लोगों के साथ संसद के लिए नामित किया है। मारवाह कनाडा में सिख फाउंडेशन की स्थापना करने वालों में शामिल हैं। उन्होंने वहां पर सिख समुदाय को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है। मारवाह कोलकाता में सन 1952 में पैदा हुए थे। उनकी शुरुआती शिक्षा वहां के सेंट जेवियर स्कूल में हुई। इसके बाद वह दिल्ली आ गए और सेंट स्टीफेंस कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में पढ़े।
उन्होंने कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री लेने के बाद सन 1978 में आर्थिक विश्लेषक के रूप में स्कॉटिश बैंक में नौकरी शुरू की। यहां पर वह सन 2014 तक रहे और उपाध्यक्ष के रूप में अवकाश ग्रहण किया। मारवाह ने कनाडा के कई सरकारी संस्थाओं में भी सेवाएं दी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website