Friday , August 1 2025 8:11 PM
Home / News / ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत का पलटवार, सफेद हाथी F-35 खरीदने से इनकार, दोस्त रूस से Su-57 स्टील्थ जेट खरीदने का रास्ता साफ?

ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत का पलटवार, सफेद हाथी F-35 खरीदने से इनकार, दोस्त रूस से Su-57 स्टील्थ जेट खरीदने का रास्ता साफ?


अमेरिका और भारत संबंधों को खराब करने वाले पटरी पर अपनी ट्रेन चला चुके हैं। ट्रंप ने अपमानजनक भाषाओं का इस्तेमाल कर भारत पर टैरिफ लगाए हैं। भारत शांत है, जैसा की उसकी विदेश नीति हमेशा से काफी धैर्य धारण किए रहती है। लेकिन अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अमेरिका से कह दिया है कि वो F-35 स्टील्थ फाइटर जेट नहीं खरीदेगा। जबकि खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी महीने में वाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान एफ-35 का ऑफर दिया था। इसके अलावा अप्रैल में भारत की यात्रा पर आने वाले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी कहा था कि अमेरिका, भारत को एफ-35 स्टील्थ जेट बेचने के लिए तैयार है। लेकिन अब जबकि ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ और रूसी तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ जुर्माना लगाया है तो भारत ने एफ-35 खरीदने से इनकार कर जवाब दिया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा है कि वह F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखता है। जबकि ट्रंप प्रशासन लगातार भारत पर हथियार खरीदने के लिए प्रेशर बना रहा है। इस मामले से परिचित अधिकारियों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा है कि वाशिंगटन लगातार हाई वैल्यू डिफेंस वेपन्स बेचने के लिए दिल्ली पर प्रेशर बना रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने नजदीकी भविष्य में अमेरिका से किसी भी तरह का डिफेंस एग्रीमेंट करने से मना कर दिया है।