Wednesday , July 23 2025 4:44 PM
Home / News / ‘भारत की सौर नीति को अमेरिकी की चुनौती देने से दुनिया को संदेश गया’

‘भारत की सौर नीति को अमेरिकी की चुनौती देने से दुनिया को संदेश गया’

6
वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान व्यापार प्रतिनिध माइक फ्रोमैन ने कहा है कि अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीआे) में भारत के स्थानीय कल-पुर्जों के उपयोग की शर्तों को सफलतापूर्वक चुनौती दी। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया को यह संदेश गया कि हम संरक्षणवाद के नए रूप को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

फ्रोमैन ने कहा कि इससे अमेरिका को भारत को अपने एक अरब डॉलर के बाजार को खोलने के लिए तैयार करने में मदद मिली। उन्होंने ये बातें कल कही जिसे व्हाइट हाउस ने निवर्तमान आेबामा प्रशासन के आठ साल के मौके पर जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न देशों के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन के समक्ष 24 मामले दायर किए। फ्रोमैन ने कहा कि अमेरिका ने विशेष रूप से उन मामलों पर ध्यान दिया जिसका व्यापार और प्रणालीलागत लाभ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *