Friday , December 26 2025 10:16 AM
Home / News / भारत का न्यू नॉर्मल… सिंधु जल संधि पर रोक के बाद अब दिल्ली के नए कदम से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज की उड़ी नींद

भारत का न्यू नॉर्मल… सिंधु जल संधि पर रोक के बाद अब दिल्ली के नए कदम से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज की उड़ी नींद


भारत ने बीते अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। अब भारत ने इससे जुड़ा ऐसा कदम उठाया है, जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा है।
पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के बाद भारत ने अब इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। भारत ने बीते सप्ताह के आखिर में पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी भेजी, लेकिन इसके लिए सिंधु जल आयोग की जगह राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल किया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने चेतावनी भेजने के लिए सिंधु जल आयोग के बजाय राजनयिक माध्यम के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि भारतीय उच्चायोग ने रविवार को बाढ़ के आंकड़े भेजे थे, जो सिंधु जल संधि पर रोक के बाद इस तरह का पहला आदान-प्रदान था।
भारत ने दी पाकिस्तान को बाढ़ की सूचना – इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इस संधि के तहत निर्धारित मंच सिंधु जल आयोग के तहत दोनों देश पानी को लेकर चर्चा करते रहे हैं। लेकिन संधि पर रोक के बाद से भारत ने इसके माध्यम से संपर्क नहीं किया है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान को 24 अगस्त की सुबह 10.00 बजे जम्मू में तवी नदी में भारी बाढ़ की सूचना दी।