Saturday , December 27 2025 2:41 AM
Home / Sports / पिछड़ने के बाद इंटर मियामी की वापसी, लियोनेल मेसी के जादू ने टीम को फाइनल में पहुंचाया

पिछड़ने के बाद इंटर मियामी की वापसी, लियोनेल मेसी के जादू ने टीम को फाइनल में पहुंचाया


इंटर मियामी ने लीग्स कप के सेमीफाइनल में ऑरलैंडो सिटी को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। लियोनेल मेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए और एक गोल में असिस्ट किया।
ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा): इंटर मियामी की टीम ने लीग्स कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत में दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी हीरो रहे। सेमीफाइनल मुकाबले में मियामी के सामने ऑरलैंडो सिटी की चुनौती थी। मेसी की टीम को मुकाबले में 3-1 से जीत मिली। मेसी ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए। इसके साथ ही तीसरे गोल को असिस्ट भी किया। फाइनल में मियामी का मुकाबला सिएटल साउंडर्स से होगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा। जीतने वाली टीम CONCACAF चैंपियंस कप 2026 के राउंड ऑफ 16 में सीधे एंट्री मिलेगी।
मियामी की पिछड़ने के बाद वापसी – ऑरलैंडो सिटी ने इस सीजन में मेजर लीग सॉकर में मियामी को दो बार हराया था। यही वजह है कि ऑरलैंडो की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई थी। मैच के पहले हाफ में ऑरलैंडो ने अच्छा खेल दिखाया। टीम को इसका फायदा भी मिला और पहले हाफ के इंजरी टाइम में मार्को पासाविक ने गोल दाग दिया। मैक्सिमिलियानो फाल्कन से गेंद छिनने के बाद पासालिक ने गोलकीपर ऑस्कर उस्तरी को चकमा देते हुए गोल कर दिया।
रेड कार्ड ने करवाई मियामी की वापसी – दूसरे हाफ में मियामी ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। 74वें मिनट में मैच का रुख बदल गया। ऑरलैंडो के डेविड ब्रेकालो एलांडे को बॉक्स में पीछे से खींच दिया। रेफरी ब्रेकालो को दूसरे येलो कार्ड दिया। इस तरह उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। फुटबॉल में एक मैच में अगर दो येलो कार्ड मिलते हैं तो वह रेड कार्ड हो जाता है। ऑरलैंडो के 10 खिलाड़ी ही मैदान पर बचे। 77वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी किक को गोल में बदल दिया।