Monday , January 26 2026 4:19 AM
Home / Off- Beat / अदृश्य शक्ति’ ने किया बंदे पर हमला, Gym के सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया

अदृश्य शक्ति’ ने किया बंदे पर हमला, Gym के सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया


भुतहा कहानियां और फिल्में तो देखी होंगी। लेकिन कभी सच्ची में ‘भूत’ देखा है? सोशल मीडिया पर एक डरावना क्लिप वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कोलंबिया की है। जहां Gym में एक शख्स के साथ अजीब वाकया हो गया। दरअसल, बंदा दिन के समय जिम में वर्कआउट कर रहा था कि तभी किसी अदृश्य शक्ति ने पहले उसे जमीन पर गिराया और फिर उसका पैर पकड़कर ऐसे खींचा कि बंदा बस अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागता नजर आया।
लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो : असल में, इस क्लिप को टिकटॉक पर शेयर किया गया था जिसे 11 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर यूजर इसे साझा कर रहे हैं। ट्विटर पर यह क्लिप @ajcr1122 नाम के यूजर ने जब शेयर किया तो लोगों जो देखा उस पर यकीन ही नहीं कर पा रहे।
क्या है वीडियो में? : यह वीडियो दिन के वक्त का है। क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि बंदा जिम में अकेले है। वह वार्मअप के लिए जैसे ही शीशे के सामने जाता है। तभी उसकी नजर जमीन पर रखी काले रंग की एक बॉल पर पड़ती है, जो अपने आप हिलती हुई उसकी तरफ आने लगती है। बंदा घबरा जाता है और अपना सामान उठाकर वहां से निकलने की कोशिश करता है। लेकिन अचानक कोई अदृश्य शक्ति उसे जमीन पर गिरा देती है और उसका एक पैर पकड़कर थोड़ी दूर तक जोर से खींचती है। बंदा किसी तरह खड़ा होता है और अपना सामान छोड़ छाड़कर वहां से भाग जाता है।