Thursday , January 15 2026 8:47 PM
Home / News / ईरान ने ट्रंप को कहा मंदबुद्धि, सांसदों ने जलाए अमरीकी झंडे व डील की कॉपी

ईरान ने ट्रंप को कहा मंदबुद्धि, सांसदों ने जलाए अमरीकी झंडे व डील की कॉपी


तेहरान: परमाणु समझौते से अमरीका के हटने के फैसले के बाद ईरान में सांसदों ने आज विरोध जताने के लिए अमरीकी झंडे और ईरान के साथ के डील की प्रतीकात्मक कॉपी को जलाया। उधर, ट्रंप के फैसले से भड़के ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि वह अपने विदेश मंत्री को समझौते में शामिल अन्य देशों के साथ बातचीत करने के लिए भेज रहे हैं।
वहीं, ईरान की संसद के स्पीकर अली लरीजानी ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंदबुद्धि हैं इसलिए उनके पास इस डील को करने के लिए मानसिक क्षमता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं हैं। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जोर दिया कि अमेरिका के बिना भी यह समझौता कायम रह सकता है।
रूहानी ने कहा, ‘‘ यदि इस संक्षिप्त अवधि की समाप्ति पर हमें लगा कि समझौते के तहत हम अपनी मांगों को हासिल कर पाने में सफल रहेंगे तो यह समझौता बना रहेगा। ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर ट्रंप का भाषण प्रसारित नहीं हुआ। हालांकि स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल में उनकी टिप्पणियों को दिखाया गया।