
ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड (IRGC) इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर दुश्मन ने कोई गलती की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। यह धमकी तेहरान के पास कथित बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद आई है।
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर ने धमकी दी है कि अगर दुश्मनों ने उसके देश के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो घातक जवाब दिया जाएगा। यह धमकी ईरान के एक अंतरमहाद्वीप मिसाइल परीक्षण की खबरों के बाद आई है। एक ईरानी सांसद ने कहा है कि ईरान ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। ईरान के सरकारी मीडिया से जारी एक बयान में IRGC ने कहा, अगर दुश्मन कोई गलती करता है तो ईरान का हाथ ऊपर होगा। वह युद्ध के मैदान में पहल करेगा और एक बार फिर घातक तरीके से जवाब देगा।
इसके पहले ईरान के एक सांसद ने देश की अब तक की सबसे खतरनाक मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया था। ईरान इंटनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद मोहसेन जंगानेह ने 20 सितम्बर को सरकारी टीवी चैनल IRIB से बात करते हुए कहा, ‘दो रात पहले (18 सितम्बर) हमने देश की सबसे उन्नत मिसाइलों में से एक का परीक्षण किया।’ उन्होंने बताया कि यह इस मिसाइल का पहला परीक्षण था, जो सफल रहा। इसके साथ ही तेहरान के आस-पास सैन्य गतिविधि देखी गई है।
Home / News / ईरान के दुश्मन को देंगे घातक जवाब… रहस्यमय सैन्य अभियान और मिसाइल टेस्ट के बाद गरजी ईरानी सेना, इजरायल को खुली धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website