Wednesday , August 6 2025 11:01 PM
Home / News / आईएस आतंकी की नागरिकता छीनी

आईएस आतंकी की नागरिकता छीनी

17
सिडनी। आस्ट्रेलिया ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) के एक आतंकी की नागरिकता छीन ली है। नए आतंक रोधी कानून के तहत नागरिकता से वंचित करने का यह पहला मामला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी खालिद श्रॉफ की नागरिकता छीनी गई है। वह 2014 में ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर सुर्खियों में आया था। इसमें उसके बेटे के हाथ में कटा हुआ सिर था।

आव्रजन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। खालिद परिवार के साथ 2013 में आस्ट्रेलिया छोड़ कर इराक या सीरिया चला गया था। इस बीच, अमेरिका में आइएस से जुड़े होने के मामले में दो लोगों को दोषी ठहराया गया है।

क्वींस निवासी मुंतर कमर सालेह और स्टेटन आइलैंड के रहने वाले फरीद मुमुनी को आइएस आतंकियों की मदद करने और हमले की साजिश रचने के मामले में दोषी ठहराया गया। मुमुनी ने एफबीआइ एजेंट पर चाकुओं से हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *